जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आगाज

0
1180
????????????????????????????????????
पहले दिन विभिन्न खेलो की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

हनुमानगढ़।जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ।सर्वप्रथम पुरुष वर्ग की 20 किलोमीटर वॉक हुई जिसकी शरुआत संघ के अध्यक्ष सुधीर गोदारा द्वारा क्लेपर बज कर करवाई गई।शनिवार पहले दिन जेवलिन थ्रो,1500 मीटर,200 मीटर,5 किलोमीटर दौड़,हैमर थ्रो आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई।प्रतियोगिता में जिले भर के लखिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शित की।20 किलोमीटर वॉक में संजय कुमार प्रथम,बुधराम द्वितीय व छिन्द्रपाल तृतीय रहे।1500 मीटर दौड़ में मनदीप सिंह प्रथम,निशु द्वितीय व कर्मजीत सिंह तृतीय रहे।जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव संजय बिश्नोई ने बताया कि रविवार को बालक व बालिका वर्ग की 100 मीटर,800 मीटर दौड़,लोंग जम्प, ट्रिपल जम्प, शॉटपुट,100 मीटर,110 मीटर,400 मीटर हर्डल दौड़ करवाई जाएगी।संजय पुनिया ने प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 170 खिलाड़ी भाग ले रहे है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी 13-14 अप्रेल को श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर गोदारा, एथलेटिक्स कोच सुनील सामरिया,प्रदीप सैनी,सलीम मोहम्मद,हंसराज शर्मा,प्ले बॉय ओमप्रकाश सैन आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।