जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता समपन्न 

536
विजेता खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
हनुमानगढ़।हनुमानगढ़ जिला तीरंदाजी संघ द्वारा बुधवार राजीव गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में जिले भर से प्रतिभागियो ने भाग लिया।विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित की गई प्रतियोगिता में इंडियन राउंड 14 वर्षीय बालक वर्ग में योगेश प्रथम,हुकुम सिंह द्वितीय अंश तृतीय,सीनियर बालक वर्ग में खुशदीप प्रथम विजय दित्तीत सुखवीर व पवन तृतीय सीनियर बालिका वर्ग में पूजा प्रथम परीक्षा द्वितीय अंकिता तृतीय,इंडियन राउंड 14 वर्षीय बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम ज्योति द्वितीय नंदनी तृतीय,9 वर्षीय बालक वर्ग मे वरुण टाक प्रथम नेतिक द्वितीय गौतम तृतीय 9 वर्षीय बालिका वर्ग में नव्या प्रथम कम्पाउंड राउंड में अभिनव प्रथम प्रशांत द्वितीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन विशिष्ठ अतिथि पार्षद तरुण विजय,सूचना व जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई,आर्चरी संघ के प्रदेश सह सचिव नायब सिंह ,जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत आदि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहते हुए खेलो की तरफ अग्रसर रहने का आह्वान किया।उन्होंने खिलाड़ियों से इसी तरह से मेहनत करते हुए जिले व क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान खिलाड़ियों से किया।आर्चरी संघ के प्रदेश सह सचिव नायब सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 24 से 25 मार्च तक पाली में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस दौरान आर्चरी संघ के जिला सचिव राजेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश सैन, शंकर सिंह नरुका आदि मौजूद थे।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आर्चरी कोच अमन कड़वा व विकास कंकर ने निभाई मंच संचालन हेमन्त गोयल ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।