जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने नोहर में की जनसुनवाई’

0
424

हनुमानगढ। देवस्थान एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने रविवार को नोहर में जनसुनवाई की। विधायक अमित चाचाण एवं पूर्व नगरपालिका के चेयरमैन  राजेंद्र चाचाण के निवास स्थान पर की गई जनसुनवाई में स्थानीय लोगों ने कई समस्याएं उनके सामने रखी जिसमें रीको इलाके में सड़कों पर पानी भरने गौशाला के 2000 बीघा जमीन में सिंचाई पानी देने,नोहर-साहवा और नोहर-सिरसा रोड को ठीक करने, टिड्डी प्रकोप से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर जल्द मुआवजा देने समेत कई समस्याएं रखी थी। जिला प्रभारी सचिव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नोहर क्षेत्र से संबंधित जो भी समस्याएं स्थानीय लोगों और किसानों ने उन्हें बताइ है  उनका वह शीघ्र निस्तारण करने की पूरी कोशिश करेंगे।
जन सुनवाई के दौरान जिला प्रभारी सचिव के साथ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन  राजेंद्र चाचाण,  श्रवण तंवर, सीईओ जिला परिषद  परशुराम धानका एसडीएम नोहर सुश्री श्वेता कोचर समेत अन्य अधिकारीगण, गौशाला के अध्यक्ष  बाबूलाल चाचाण संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष  संजय मोदी,  सोहन ढील,  नत्थू चाचाण,  मांगीलाल शर्मा, कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन  बलवीर सुथार, निरंजन गोल्याण,  प्रदीप शर्मा  कमल तंवर,  मुकेश पारीक समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।