जिला प्रभारी सचिव ने कोविड केयर सेंटर और कर्फ्यू एरिया का किया निरीक्षण

0
359
हनुमानगढ़। जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता ने सोमवार को टाउन के कर्फ्यू एरिया, शेरगढ़ स्थित कोविड केयर सेंटर और जंक्शन स्थित किसान भवन क्वारेंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने सभी जगह माकूल व्यवस्थाएं पाई। तीनों जगहों पर निरीक्षण के बाद जिला प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन से मिले और उनसे जिले में कोविड केयर सेंटर्स, क्वारेंटीन सेंटर्स इत्यादि को लेकर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव के साथ  कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्री रामेश्वर चांवरिया, एसडीएम हनुु्मानगढ़ श्री कपिल यादव,तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार, बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा,  कृषि उपज मंडी सचिव श्री सीएल वर्मा उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।