ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से की चाय पर चर्चा

268
मोदी सरकार के 8 वर्ष का कार्यालय पूर्ण होने पर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वंचितो को लाभान्वित करने का किया आह्वान
हनुमानगढ़।केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष में सेवा व सुशासन के 8 साल कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा का रविवार जिला प्रभारी रामस्वरूप धायल का प्रवास कार्यक्रम  टाउन नगर मण्डल में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र सोनी के निवास पर हुआ  । चाय पीआरचर्चाधायल ने कहा की सेवा व सुशासन के 8 साल के कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों जैसे उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दीनदयाल विद्युत योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाना जनधन योजना के तहत प्रत्येक नागरिक का बैंक खाता ,ई श्रम कार्ड योजना के तहत प्रत्येक असंगठित मजदूर का पंजीकरण , अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम हम कार्यकर्ताओं को करना है तथा इन इन योजनाओं से वंचित रहे व्यक्तियों को इसका लाभ मिले इसके लिए हर संभव प्रयास करने की आवश्यकता है । जिला अध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना से महिलाओं को धुंए व इससे होने वाली अनेको बीमारियों से निजात दिलाई है । प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की है अब महिलाएं और अधिक सुरक्षित महसूस करने लगी है मोदी सरकार प्रत्येक नागरिक महिला बुजुर्ग बच्चे सभी के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं इनके नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हुआ है बीते 8 सालों में विदेशों में देश का मान बढ़ा है इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री महेंद्र सहारण,भाजपा नगर मंडल टाउन अध्यक्ष प्रदीप ऐरी,सोशल मीडिया संयोजक लीलाधर सोनी,ओबीसी मोर्चा नगर मंडल टाउन अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,शक्ति केंद्र संयोजक भगवानाराम,नरेंद्र सोनी,हरदेवाराम , सुनील सोनी,वीरेंद्र उपाध्याय,हरीश कुमार, केसरा राम,प्रेम कुमार,नरेंद्र सेन,रामी देवी,  नीलम वर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।