जिला अस्पताल बचाओं संघर्ष समिति का धरना जारी, मिल रहा है शहरवासियों का भरपूर सर्मथन

327

हनुमानगढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखने की मांग को लेकर जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले टाउन में एमजीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के समक्ष चल रहा बेमियादी धरना चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। संघर्ष समिति सदस्यों ने जिला केमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजेश बंसल के अलावा विनोद गोदारा व अन्य केमिस्टों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया। इस मौके पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल टाउन में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी यह लड़ाई किसी राजनैतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है। उनकी मांग सिर्फ मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल को टाउन में रखने की है। उसी के लिए संघर्ष किया जा रहा है। सरकार से मांग है कि मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल को टाउन में ही रखा जाए। संघर्ष समिति के देवेन्द्र पारीक ने कहा पूर्व में प्रस्ताव बना था कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखा जाएगा। लेकिन अब सरकार – प्रशासन इससे मुकर रहा है। बेस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के साथ नवां बाइपास पर शुरू करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन संघर्ष समिति इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे कितनी ही लंबी लड़ाई लड़नी पड़े, पीछे नहीं हटेंगे। राज्य सरकार और प्रशासन को जनभावनाओं को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखने की मांग माननी पड़ेगी। धरनास्थल पर शहर के कई नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर सुशील जैन महेंद्र स्वामी जीतराम सहारण बंटी मिड्डा बलकार सिंह ढिल्लों जितेंद्र मित्तल राजेश बंसल विनोद अग्रवाल नरेंद्र कुमार शर्मा सिराजुदीन चाइल विनोद कुमार दिनेश अरोड़ा विनोद गोदारा अनुज शर्मा प्रदीप कुमार दिलीप कुमार रितेश गोयल वीरेंद्र कुमार मनीराम प्रधान सुनील कुमार आदि धरने पर बैठे डेढ़ सौ लोगों ने अपना समर्थन धरने में सहयोग दिया जिसमें ओम अशोक, राजकुमार कालड़ा, गुरमेल सिंह, विकास अजय मित्तल, अशोक कुमार शिंदे, गुरमेल सिंह ढिल्लों, सत्यनारायण, चिमनलाल, गुरमेल सिंह, हरिचंद, ओम प्रकाश, लक्ष्मण राम, प्रकाश गोयल, गंगाधर शर्मा, मनीराम एमआर पवार, कमलेश बंसल ,अनिल यादव, बलविंदर सिंह, अमन मनप्रीत, प्रवीण कुमार, राधाकृष्णन, नितिन बंसल, इंद्र कुमार निनानिया, अमर सिंह राठौड,़ लियाकत अली, विनोद रेगर पूर्व पार्षद अमित, पुरुषोत्तम पारवानी, जीतराम, बलदेव सिंह सिकलीगर, नवाब अली, बाबूलाल सिंधी, संदीप, जगजीत जाटान, जसवंत सिंह, जितेंद्र सहारण, रमेश पेंटर, बृजलाल, विकास शर्मा, हीरालाल भाट, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।