श्रीगुरु रविदास महासभा की जिला कार्यकारिणी गठित

0
276
हनुमानगढ़। श्री गुरु रविदास महासभा की बैठक का आयोजन रविवार को जंक्शन स्थित रविदास मंदिर प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष कस्तूरी लाल जस्सल की अध्यक्षता में किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कस्तूरीलाल जस्सल ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देशय समाज का शैक्षणिक,सामाजिक व आर्थिक दृष्टि से विकास करना है।बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए पाल सिंह को जिला अध्यक्ष,अमनदीप सिंह को उपाध्यक्ष,परमजीत सिंह को महासचिव,बलविंदर सिंह को सचिव,नीरज ढोसीवाल को सयुंक्त सचिव,कुलवंत सिंह को कोषाध्यक्ष व श्यामलाल को प्रवक्ता नियुक्त किया गया।मंच संचालन महासभा के प्रदेश सचिव मनसुखजीत सिंह बंगा ने किया।बैठक में रामलाल जाटव,बहादुर सिंह जाटव, लखपत राय मेहरड़ा,बीसी सुमन,नरेश माड़ैया,पूर्ण माड़ैया,बाबा रामसिंह,भागीरथ शिला,देवराज आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।