पर्यवेक्षक की देखरेख में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव समपन्न

0
98

हनुमानगढ़। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट संध के चुनाव शनिवार को समपन्न हुए। शनिवार को समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपकर उन्हे पद की गरिमा व गोपनीयता की शपथ दिलाई। रजिस्ट्रार संस्थाएं एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हनुमानगढ़ द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी मन्जू सहारण ने द्वारा बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार नांदू की उपस्थिति में सत्र 2024-28 के लिए जिला क्रिकेट संघ, हनुमानगढ़ की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए दिनांक 28.05.2024 व 29.05.2024 को सांय 4 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किये। जिसमें कुल 15 नामांकन प्राप्त हुए।

दिनांक 30.05.2024 को नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात् सांय 5 बजे स्वीकृत व अस्वीकृत पाये गये नामांकनों की सूची प्रकाशित की गई। जिसमें कुछ नामांकन में त्रुटियां होने के कारण नामांकन रद्द किये गये, जिसके पश्चात सभी पदों पर एक एक नामांकन होने पर अध्यक्ष पद पर पवन कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमन चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, अजीत सिंह, सचिव अर्जुन बैनीवाल, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, संयुक्त सचिव विपिन कुमार व जयप्रकाश कस्वां को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल व सचिव अर्जुन बेनीवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशकर उन्हे उचित मंच देना होगी।

उन्होंने कहा कि जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर का मंच उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे कि खेल प्रतिभाएं जिले का नाम रोशन कर सके। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार नांदू ने दो क्रिकेट संघ के प्रश्न को नकारते हुए कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले जिला क्रिकेट संघ के चुनाव चुनाव अधिकारी मंजू सहारण के निर्देशन में सम्पन्न करवाये गये है और अधिकृत जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल व उक्त पूरी टीम है अन्य क्रिकेट संघ का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से कोई वास्ता नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।