जिला परिषद सदस्य बालूराम कुमावत शाहपुरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मनोनित

0
242

संवाददाता भीलवाड़ा शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर 29 के जिला परिषद सदस्य बालू राम कुमावत को जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली ने प्रदेश नेतृत्व की सहमति से शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया क्षेत्र वासियों ने अपार प्रसन्नता जाहिर जाहिर कर प्रदेश में जिला संगठन का आभार प्रकट किया है  कार्यकर्ताओं की मंशा अनुसार यह नियुक्ति होने से सूचना मिलने पर ग्राम शंभूपुरा में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना दी इस अवसर पर बालू राम कुमावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी मजबूत हो और क्षेत्र के गरीब और मजदूर वर्ग के व्यक्तियों को ऊपर उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल शाहपुरा नियमित रूप से जनसेवा का कार्य वह संघर्ष करती रहेगी इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर पूर्व सरपंच ठाकुर भगवत सिंह तहनाल पंचायत समिति सदस्य रामजस गुर्जर बिलिया, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत,एडवोकेट दीपक पारीक, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कैलाश कुमावत , भगवत सिंह सारांश, मनोज फागणा, नारायण गुर्जर, कल्याण कुमावत ,गोविंद गुर्जर ,मोहन कुमावत ,हेमराज कुमावत, रामजस कुमावत ,सांवर कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।