जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग हनुमानगढ़ की बैठक आयोजित

0
115

हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन के सैक्टर नं. 07 गुरदीप सिंह चहल पार्षद के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी ने की। कार्यक्रम में जिला ओबीसी विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौपे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कोऑर्डिनेटर गुरदीप सिंह चहल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीन से जुड़ी हुई आम आदमी की पार्टी है। उन्होने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक चिकित्सालय में आम आदमी का इलाज निःशुल्क, निःशुल्क शिक्षा व निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की है जिससे प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अछूता नही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना आवश्यक है जिससे कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस अपनी सरकार बना सके। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी ने कहा कि ओबीसी विभाग के कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी की मजबूती संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष है और इस वर्ष में जनता को गुमराह करने वाले लोग जनता के बीच जाएगे परन्तु कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को सिपाही बनकर जनता को गुमराह होने से बचाना है। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को  जिलाध्यक्ष व प्रदेश कोऑर्डिनेटर द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला महामंत्री रामनिवास किरोड़ीवाल, शिवराज गोदारा, पीलीबंगा पूर्व प्रधान प्रेमराज जाखड़, जिला उपाध्यक्ष आशीष बिश्नोई, जिला सचिव गणेशा राम, जिला उपाध्यक्ष रिछपाल मान, टाऊन ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णस्वामी, जंक्शन ब्लाक अध्यक्ष अनंतराम ढुढारा, जिला सचिव संदीप सैनी, जय राम डूकिया, सीताराम वर्मा, सिकंदर खान, जिला सचिव शाहरूक खान, ब्लाक उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह, महेंद्र मक्कासर, रमनदीप सिंह मक्कासर, प्रदीप गजरा आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।