जिला कलक्टर  जाकिर हुसैन ने खुद साइकिल चलाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

0
332
जिले भर में किया गया साइकिल रैली का आयोजन, कोरोना रोकथाम जागरूकता का दिया संदेश

हनुमानगढ़।  कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के छठे दिन जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन कर  कोरोना संक्रमण रोकथाम जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन टाउन में फोर्ट स्कूल से जिला अस्पताल तक किया गया। जिला कलक्टर ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात ये कि जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने खुद साइकिल चलाकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया। जिला कलक्टर के अलावा साइकिल रैली में सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, एसडीएम  पीआरओ  सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर  शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, तहसीलदार  सत्यनारायण सुथार, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक  प्रवेश सोलंकी, अभियोजन अधिकारी  पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, निदेशक एनएमपीजी लॉ कॉलेज के डायरेक्टर  अमित माहेश्वरी,साइकिलिस्ट  पंकज सिंह , एडवोकेट  मधुसूदन शर्मा,   हिमांशु समेत संडे साइकिलिंग क्लब के संदस्य शामिल थे।
साइकिल रैली के दौरान फोर्ट स्कूल और जिला अस्पताल में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रंगोली का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल में उपस्थित सभी लोगों को कोरोना वॉरियर्स की शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि कोरोना से डरें नहीं बल्कि घर से बाहर निकलें तो उससे बचाव के उपाय अपनाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार 21 जून से 30 जून तक कोरोना को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चला रही है ताकि लोग कोरोना के संक्रमण फैलने से रोकने को लेकर जागरूक रहें। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद  परशुराम धानका ने सरकार के विशेष जागरूकता अभियान की विस्तृ्त जानकारी देने के बाद उद्बोधन में कहा कि सरकार का मकसद है कि विभिन्न कार्य करने वाले लोग कोरोना के डर से घर ना बैठें। वो अपने काम पर जाएं लेकिन काम पर जाते समय कोरोना से बचाव के उपाय भी अपनाएं जिसमें मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग शामिल है। साइकिल रैली के दौरान सीईओ ने रिक्शा पर बैठकर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को कोरोना के संक्रमण रोकने को लेकर जागरूक किया।  साइकिल रैली के इंचार्ज पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने कहा कि लोग बार-बार हाथ धोएं, अपने हाथ मुंह पर ना फेरें, मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग रखें और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें। साथ ही कहा कि सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। हनुमानगढ़ जिले में भी 7 हजार से ज्यादा के कोरोना टेस्ट हो गए हैं। एक भी व्यक्ति की यहां मृत्यु नहीं हुई है। सभी मरीजों का अच्छा इलाज किया जा रहा है।  पीआरओ  सुरेश बिश्नोई ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर दूध की व्यवस्था डेयरी की ओर से की गई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।