जिला कलेक्टर ने किया दौरा: सेटेलाइट हॉस्पिटल में कोविड सेंटर बनाने के निर्देश

349

समुचित व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम आईएएस शिल्पा की प्रशंसा

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरूवार को शाहपुरा का दौरा किया। यहां उन्होंने सेटेलाइट चिकित्सालय व कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सख्त लॉकडाउन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां कोविड रोगियों से मुलाकात करने के साथ ही उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी डा. शिल्पासिंह की अगुवाई में की गई तमाम व्यवस्थाओं के लिए उनकी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया। जिला कलेक्टर ने शाहपुरा के सेटेलाइट चिकित्सालय में समुचित सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में भी विस्तार से चिकित्सकों से बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जिला कलेक्टर नकाते आज अपरान्ह में शाहपुरा पहुंचे। बोर्डिंग हाउस में बने कोविड हॉस्पिटल व रामशाला भवन में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। यहां भर्ती रोगियों से उन्होंने मुलाकात कर उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी ली। शाहपुरा में सख्त लॉक डाउन की पालना के संबंध में उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत से जानकारी प्राप्त कर सख्ती बरतने के निर्देश दिये। उपखंड अधिकारी डा. शिल्पा सिंह ने जिला कलेक्टर को क्षेत्र की अब तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।