जिला कलक्टर ने किया गंगापुर क्षेत्रा का दौरा अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, सुधार करने को कहा

0
339

शाहपुरा-जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गुरूवार को गंगापुर क्षेत्रा में औचक निरीक्षण पर निकले। अस्पतालों व ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जय अंबे गुरु रेफरल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ व उपखंड अधिकारी को अस्पताल की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। विशेषकर अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर वे असंतुष्ट नजर आए। जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के हाल भी जाने और यहां पदस्थापित चिकित्साकर्मियों से बातचीत करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव की सलाह भी दी। यहां बनाए गए 20 बेड के कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण उन्होने किया। सहाड़ा सामुदायिक केंद्र पर कोरोना जांच के लिए स्थापित सेम्पल कलेक्शन सेंटर और पोटलां में कोरोना वार्ड का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, सहाड़ा तहसीलदार छगन लाल रेगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान सहित अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।