हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और डिस्ट्रिक्ट इनवायरमेंट प्लान की संबंधित अधिकारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने नगरीय निकायों को राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 , बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016, डिस्ट्रिक्ट इनवायमेंट प्लान का रिव्यू करते हुए कहा कि ये रूल्स 2016 में ही बन चुके हैं। चार साल में इन पर प्रगति संतोष जनक नहीं कही जा सकती। वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर ठोस कार्य करने की आवश्यता है। बैठक में एडीएम श्री अशोक असीजा ने सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली वीसी के एजेंडा बिंदुओं पर एक-एक कर समीक्षा की। समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कचरा सभी वार्डों में उठाया जा रहा है लेकिन सोर्स सेगरीगेशन कहीं नहीं हो रहा। जिला कलक्टर ने सभी नगर पालिकाओं में एक वार्ड या नई कॉलोनी को चिन्हित कर उसमें सोर्स सेगरीगेशन को एक मॉडल के रूप में कार्यशील करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कोरोना जागरूकता के साथ साथ लोगों को इसके लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।