जिला कलेक्टर पहुंचे मृतकों के घर परिजनों को दी सांत्वना और सौंपे सीएम सहायता कोष से सहायता राशि के चेक

782

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते नकाते रविवार को सिंगोली और सलावटिया पहुंचे और शनिवार को दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और मुख्यमंत्राी सहायता कोष से जारी एक-एक लाख की सहायता राशि के चेक सौंपे। उनके साथ मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी उत्साह चैधरी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर रविवार को दोपहर बाद सिंगोली चारभुजा के निवासी मृतक उमेश, मुकेश, अमरचंद, राजू, शिवलाल व जमना के घर पहुंचे और जमीन पर बैठकर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सभी परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस विकट घड़ी में सरकार एवं प्रशासन उनके साथ हैं। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्राी सहायता कोष से सहायता राशि के चेक सौंपते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न राजकीय योजनाओं जैसे पालनहार, विधवा पेंशन, खाद्य सुरक्षा आदि के तहत मृतकों के परिजनों को सुविधाएं दिलाई जाएं। उन्होंने इस दुर्घटना की प्राथमिकी करते हुए मोटर दुर्घटना दावा के तहत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उसके पश्चात वे बिजोलिया के सलावटिया के लिए रवाना हुए।

हाइवे पर कट्स के बारे में संयुक्त कमेटी देगी रिपोर्टः
सलावटिया में मृतक राधेश्याम की पत्नी को शोक संवेदना व्यक्त कर जिला कलक्टर ने सीएम राहत कोष से सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ स्थानों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बिजोलिया उपखंड अधिकारी महेश मान को हाईवे पर कट के बारे में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक्सईएन की संयुक्त टीम आरोली से सलावटिया तक हाईवे पर विभिन्न कट्स का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में अपने रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।