जिला कलेक्टर रवि जैन द्वारा छात्रों को एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

0
656

हनुमानगढ़ टाउन के श्री नेहरू मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्रा आफरीन बानो कक्षा 8 जिसे की गत दिनों झुंझुनू में हुए एस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता में अपने मॉडल चयनित होने पर प्रथम स्थान हासिल करने पर झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन द्वारा एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसी उपलक्ष में आज श्री नेहरू मॉडल स्कूल प्रबंधन द्वारा मेधावी छात्रा आफरीन बानो का भव्य स्वागत किया गया, स्कूल के सभी बच्चे पंक्तियां बनाकर आफरीन बानो के घर आफरीन को लेने पहुंचे, आफरीन बानो को माला पहनाकर व छात्रों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, विद्यालय प्रबधन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस उपलक्ष में छात्रा आफरीन के माता-पिता को सम्मानित किया गया इस मौके पर डायरेक्टर रामकुमार रोकना, पंकज रोकना, प्रिंसिपल श्रीमती पिंकी सेन, सुश्री तारावती, सुमन शर्मा, मनीराम, फौजा सिंह, सुरजीत कौर,ऊधा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..