जिला कलक्टर नकाते ने ली साप्ताहिक बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

294

शाहपुरा-जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिला कलेक्टेªट कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली एवं अधिकारियों को विभागीय योजनाओं में गति लाने के साथ लोगों की समस्याओं का निदान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपालराम बिरदा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज के अलावा मनरेगा सहित जिले में संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं जिला रसद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन, नगर परिषद, नगर विकास न्यास सहित विभिन्न विभागों की संचालित गतिविधियों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर नकाते ने विशेषतौर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर सजग रहने एवं लोगों को जागरुकता बरतने के संदर्भ में विशेषतौर से कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार (प्रशासन), एन.के. राजोरा (शहर) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जन कल्याण पोर्टल के संबंध में निर्देशः
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुसारं जन कल्याण पोर्टल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं, सेवाओं, समय-समय पर जारी परिपत्रों, आदेशों, अधिसूचनाओं, अधिनियमों और नियमों की जानकारी नियमित रुप से अपलोड करने के लिये सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
इसी प्रकार मुख्यमंत्राी कार्यालय के निर्देशों के अनुरुप सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकसित जन कल्याण पोर्टल का लाईव डेमों सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यदेव व्यास द्वारा साप्ताहिक बैठक केदौरान प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।