जिला कलेक्टर नकाते ने शाहपुरा पहुंच कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

652

शाहपुरा-जिला कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते पदस्थापन के बाद पहली दफा शाहपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम श्वेता चौहान के साथ ग्राम पंचायत दौलतपुरा में पंचायत का निरीक्षण किया तथा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।इस दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने। पंचायत परिसर में उन्होंने वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात शाहपुरा पहुंचने पर स्थानीय सेटेलाइट चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही नगर पालिका को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार चौधरी, थानाधिकारी प्रकाश सिंह भाटी, थानेदार बद्री लाल गुर्जर,कांग्रेस नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल सहित अन्य विभागीय कार्मिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।