जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने खरीफ 2019 के अंतर्गत जिले के किसानों को मिले बीमा क्लेम को लेकर दी जानकारी

0
805
खरीफ 2019 प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर राज्य सरकार ने 168 करोड़ 41 लाख का भरा था प्रीमियम- कलक्टर
जिले के 201631 किसानों ने बीमा कंपनी को जमा करवाया था 43.64 करोड़ का प्रीमियम
हनुमानगढ़ । खरीफ 2019 प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले के  201631 किसानों ने जहां 43 करोड़ 64 लाख का प्रीमियम बीमा कंपनी को दिया। वहीं राज्य सरकार ने 168 करोड़ 41 का अंश अपनी ओर से कंपनी के खाते में जमा करवाया था। इतना ही प्रीमियम केन्द्र सरकार ने भी जमा करवाया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी। उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने कुल 168 करोड़ 41 लाख का प्रीमियम किसानों की ओर से बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इश्योरेंस कम्पनी  ऑफ इण्डिया लिमिटेड को जमा करवाया था। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में खरीफ-2019 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिले के 89 हजार 99 किसानों को 4 अरब 35 करोड़ 54 लाख 60 हजार 675 रूपए का बीमा क्लेम जारी हुआ है। जिसमें से जिले में काफी किसानों के खाते में बीमा क्लेम का पैसा जमा भी हो गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि खरीफ 2019 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेेतु एग्रीकल्चर इश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड कंपनी को अधिकृत किया गया था। जिसने जिले के 201631 किसानोें की विभिन्न खरीफ फसलों का 299871.15 हैैक्टेयर क्षेत्र में फसल बीमा किया ।  खरीफ 2019 की फसलों में कम वर्षा, अत्यधिक तापक्रम, बेमौसमी वर्षा, चक्रवात आदि कारणों से फसलों में हुए नुकसान का उपज के आधार पर आकलन किया गया । इस आधार पर बीमा कम्पनी ने बीमा क्लेम के पात्र पाए गए जिले के कुल 89099 कृषकों को 4 अरब 35 करोड़ 54 लाख 60 हजार 675 रूपए बीमा क्लेम के रूप में स्वीकृत किया है। काफी किसानों के बैंक खाते में क्लेम राशि जमा भी हो गई है।
बीमा से संबंधित शिकायत हो तो यहां करवाएं दर्ज-
  जिला कलक्टर ने बताया कि बीमा क्लेम को लेकर किसी भी किसान को कोई समस्या है तो बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंशयोरेंस कंपनी ऑफ इण्डिया लि. के टोल फ्री नंबर 1800116515 व ई-मेल तव.रंपचनत/ंपबवपिदकपं.बवउ परअपना प्रकरण दर्ज करवाकर जानकारी ले सकते हैं। अपना प्रकरण दर्ज करवाते समय कृषक बीमा पॉलिसी नम्बर व अन्य विवरण आवश्यक रूप से बतायें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।