धौलीपाल में बायर उन्नत ग्राम योजना का ज़िला कलेक्टर ने किया शुभारम्भ

0
377

हनुमानगढ़। धौलीपाल में बायर उन्नत ग्राम योजना का शुभारम्भ बुधवार को जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने किया। इस अवसर पर कृषि उप निदेशक श्री दानाराम गोदारा, बायर कम्पनी के उत्तर जोन के हैड श्री गुलशन राणा, उत्तर राजस्थान हैड़ श्री सुनील दीनदयाल, सरपंच श्री महावीर सिंह मूड, पंचायत समिति डायरेक्टर श्री तरसेम सिंह, पूर्व जिला परिषद डायरेक्टर श्री कुलदीप नैण सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के तहत गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए गांव की गलियों के किनारों , गुरूद्वारे के आस पास 30 पौधे मय टी गार्ड जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, उत्तर जोन हैड श्री गुलशन राणा, कृषि उप निदेशक श्री दानाराम गोदारा, सरपंच श्री महावीर मूंड द्वारा लगाए गए। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बायर कम्पनी द्वारा की गई उक्त अनुठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण परिवेश के लोगों को भी हर उचित सुख सुविधा तो मिलेगी साथ ही गांव में युवाओं को रोजगार से जोड़ने में सहायता मिलेगी। उन्होने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त योजना से जरूरतमंद परिवार के लोगों को दुर्घटना हारी बीमारी में बेहद लाभ मिल रहा है। इसलिये अधिक से अधिक लोग चिरंजीवी योजना में अपना रजिस्टैशन करवाएं।

कार्यक्रम के पश्चात जिला कलक्टर ने गांव में स्थित सन्यास आश्रम का अवलोकन किया व शिव मन्दिर में शिवलिंग पर जल चढाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।  इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बायर कम्पनी के उत्तर जोन हैड श्री गुलशन राणा ने जिला कलक्टर को उन्नत ग्राम योजना के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि उक्त योजना के तहत गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाना, ग्रामीणों को कृषि के नवाचार समझाने के लिए विभिन्न कार्यशाला व साक्षात्कार करवाना, विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुविधानुसार प्रत्येक जरूरत की वस्तु मुहैया करवाने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यशाला व रोजगार मेले का आयोजन किये जाएंगे। उन्होने बताया कि धौलीपाल के अलावा गांव मानुका, सम्पतनगर, 8 डीपीएल, बुगलियावाली गांवों को भी सम्मिलित किया जायेगा। गुलशन राणा ने ग्रामीणों की इच्छानुसार में गांव में हाईटैक लाईब्रेरी बनाने के लिए भी सरपंच महावीर सिंह मूंड को आश्वस्त किया। इस मौके पर राजकुमार बांठिया, बालकृष्ण गोल्याण, नरेश सर्राफ, कुलदीप गोदारा, सुमित, इन्द्रपाल बेनीवाल, तरसेम सिंह, गुलाब सिंह एडवोकेट, बलराम पूनियां, विनोद सोनी, रूपराम मूंड, रजीराम,सतीश,बादल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।