ज़िला कलेक्टर ने किया उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण

73

शाहपुरा ज़िले में आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ज़िला रसद अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ ज़िले की बनेडा तहसील के बामनीया पंचायत की उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया।ज़िला कलेक्टर शेखावत के निरीक्षण के दौरान मौक़े पर राशन डीलर नरवर सिंह राजपूत ने समस्त दस्तावेज एवं पोस मशीन की जाँच करवाई तथा स्टॉक भी सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा दुकान के बाहर बोर्ड ,सूचना पट आदि के संधारण का जाएजा भी लिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।