जिला कलेक्टर ने रायला चिकित्सालय का किया निरीक्षण।

0
65

शाहपुरा शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायला का निरीक्षण किया।कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीणा भी उपस्थित थे। रायला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रोहित ओझा ने चिकित्सालय का निरीक्षण कराया। चिकित्सालय में चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध दवाइयों की जानकारी प्रदान की। ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन उपलब्धता के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों के मामले में जानकारी ली । रायला चिकित्सालय के लिए दो चिकित्सकों के पद है लेकिन एक ही डॉक्टर लगा हुआ है। एक पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है। आज तक ओपीडी में 32 हज़ार छ मरीज का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वही आईपीडी में 12 सो तीस मरीज का इलाज किया गया है।

लैब और ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया है। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के मरीजों की ब्लड सैंपल लिए जाए। तथा मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीज को आवश्यकता होने पर जिला स्तरीय चिकित्सा संस्थान में रेफर करें तथा एंटी लार्वल मच्छर रोधी फॉगिंग सॉस रिडक्शन आदि गतिविधियों के द्वारा रोग नियंत्रण एवं बचाव करावें। रायला चिकित्सालय को सीएचसी में परिवर्तन करने की आवश्यकता महसूस की गई। गोपाल वैष्णव ने जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को बताया कि यह चिकित्सालय नेशनल हाईवे पर स्थित है आए दिन दुर्घटनाएं दुर्घटनाएं होती रहती है जिनको प्राथमिक उपचार के लिए भी रायला में ही लाया जाता है। प्रति माह 100 से अधिक डिलीवरी भी होती है। ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 150 व्यक्ति इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं इसलिए इस चिकित्सालय को सामुदायिक चिकित्सालय की क्रमोन्नति की जानी चाहिए। इस पर जिला कलेक्टर ने बताया कि रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज रखा है जल्दी ही यह चिकित्सालय सामुदायिक चिकित्सालय में क्रमोन्नत हो जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।