ऐतिहासिक सिक्को की पुस्तक का जिला कलेक्टर ने किया लोकार्पण 

0
275
हनुमानगढ़।राजस्थान साहित्य परिषद व कागद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इतिहास के लेखक भागेश्वर प्रसाद त्यागी की सघ प्रकाशित कृति ‘बीकानेर के ऐतिहासिक सिक्के, का लोकार्पण जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ जाकिर हुसैन ने किया। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा, पर्यावरण प्रेमी व वरिष्ठ साहित्यकार नरेश मेहन उपस्थित रहे। लोकार्पण के इस सादे समारोह में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि यह किताब आने वाली पीढ़ी और शोधार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा ने कहा कि यह एतिहासिक सिक्के केवल सिक्के नहीं है इन सिक्कों में संस्कृति और इतिहास के अलावा जीवन के मूल्यों की जानकारी हासिल की जा सकती है।पर्यावरण प्रमी व वरिष्ठ साहित्यकार नरेश मेहन ने कहा सिक्कों का संग्रह हमें यह बताता है कि तत्कालीन समय का जीवन किस प्रकार का था उस समय की पूर्ण अर्थव्यवस्था का चित्रण करता है । सिक्के अपने प्रचलन के समय की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक धार्मिक व कलात्मक दशा का परिचायक भी होता है सिक्का अपने आप में एक अर्थशास्त्री होता है।अंत में पुस्तक के लेखक भागवत प्रसाद त्यागी ने कहा कि बीकानेर राज्य क्षेत्र का परिचय देते हुए सिक्कों का संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डाला ।  उस समय की मुद्रा की क्रय शक्ति बाजार परिस्थितियों की जानकारी इस में उपलब्ध है ।उन्होंने कहा सिक्के निर्जीव तो होते है पर मूक नहीं। सिक्का एक धातु का टुकड़ा न हो कर अपने आप मे एक इतिहास समेट कर रखता है।प्रस्तुत कृति में  प्राचीन काल से लेकर  स्वाधीनता प्राप्ति तक बीकानेर राज्य क्षेत्र में प्रचलित रहे विभिन्न राजवंशों के महत्वपूर्ण सिक्कों पर सचित्र प्रकाश डाला गया है। प्रस्तुत पुस्तक इतिहास के जिज्ञासु विद्यार्थियों मुद्रा संग्रह करता हूं शोधकर्ताओं  के लिए बहुत  उपयोगी सिद्ध होगी । उन्होंने  लोकार्पण समारोह में पधारे सभी का  बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।