जिला स्तरीय अधिकारीयो को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

74

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर ने मानसून से पूर्व समस्त नालों-नालियों की समुचित सफाई करने के निर्देश दिये
मानसून से पहले ही नालों-नालियों की सफाई करवाई जाये ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके।नगरपरिषद आयुक्त के साथ-साथ समस्त नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उक्त कार्यवाही गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित करेंगे। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश देये एवं मादक पदार्थों की तस्करी, भण्डारण और परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाये। अवैध खनन की रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाही नियमित रूप से की जाये। जुलाई में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान आयोजित होगा, इसलिये समस्त विभाग आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों के अनुसार गड्डे, पौधे क्रय करने सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये।सिंचाई विभाग को कूड़ा कचरा तथा गंदगी फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाते हुए एफ़ आई आर दर्ज करवाने के लिये निर्देशित किया |जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश किया संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाये और सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाये।

साथ ही राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार समस्त विभागीय अधिकारी फील्ड में जाये और रात्रि चौपाल और जन सुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिये पी एच ई डी विभाग को निर्देशित किया अधिकारी मौके पर पहुंचें और समस्याओं का निराकरण करें। समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी, प्रगति और समस्याओं की जानकारी रखें जाने के लिए आदेशित कियाज़िले में नवाचार नयनसुख के तहत कुल 2288 चयनित आमजन को चश्मै वितरित किए जाएँगेअटल भू जल योजना अंतर्गत लाइन विभागों की समीक्षा की इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर , समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार जाट , आर सी एच ओ भागीरथ मीना , एस ई एविएनएल बाबूलाल सभी विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद रहे |

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।