अमरसिंहवाला और लखूवाली के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों के लोगों को कृषि कार्य हेतु अनुमति दिए जाने के जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

0
341
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूं की फसल पक चुकी है लिहाजा अमरसिंहवाला और लखूवाली के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में से कोई व्यक्ति कृषि कार्य के लिए खेत जाना चाहता है तो उसे सुबह एक बार जाने और शाम को एक बार आने की अनुमति जारी कर दें। जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस अनावश्यक रूप से किसी चिकित्साकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारी को ना रोके। बैठक में जिला कलक्टर ने ई-पास को लेकर आई रही शिकायतों को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को जयपुर स्तर पर बातचीत कर इस सेवा को नियमित करने की बात कही।
बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त अमरसिंहवाला में कोरोना पॉजिटिव मिले दोनों व्यक्तियों के सभी क्लोज कॉन्टेंट के लोगों को ट्रेसआउट कर लिया है। वहां से जितने सैंपल लिए जाने थे, ले लिए हैं। जिला कलक्टर ने जिले के बाहर से बसों में आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कौन कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है। इसकी पूरी डिटेल प्रशासन के पास रहे। कृषि उपज मंडी के अधिकारियों ने बताया कि 27 से गेहूं खरीद की तैयारियां की जा रही हैं।
बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम  कपिल यादव,पीआरओ सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एम पी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा, डीएसओ सुनील कुमार घोड़ेला, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गुप्ता, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सीएल वर्मा, सामान्य शाखा प्रभारी परलेश यादव मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।