हनुमानगढ़। किसानों को खेती की नई तकनीक सिखाने के लिए जिले के युवा प्रगतिशील किसानों को विभिन्न राज्यों का भ्रमण करवाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आत्मा योजनान्तर्गत 50 किसानों के दल को 5 फरवरी से 10 फरवरी तक छः दिवसीय अन्तरराज्यीय भ्रमण के लिए कलैक्ट्रेट परिसर से सोमवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रमण करने वाले सभी संस्थानों के विषय विशेषज्ञों से अच्छी तरह से संवाद कर व संस्थानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन कर कृषि में नए नवाचार करे तथा भ्रमण से सीखी गई कृषि तकनीकों का अपने गांव में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे। किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करें।
जिससे कृषि प्रधान जिले में किसानों द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने से अधिक लाभ मिल सके। कृषि उपनिदेशक एवं आत्मा परियोजना निदेशक श्री सुभाष चन्द्र डूडी ने बताया कि जिले की सभी पचांयत समितियों से चयनित 50 युवा प्रगतिशील किसानों को अन्तर राज्यीय कृषक भ्रमण के तहत हरियाणा व पंजाब के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, अनुसंधान केंद्रों, पशुपालन व डेयरी के संस्थानों में भ्रमण करवाया जाएगा। युवा प्रगतिशील कृषक संस्थानो के वैज्ञानिको और विषय विशेषज्ञो से संवाद कर सजीव प्रदर्शनों का अवलोकन करेंगे तथा विभिन्न कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं नवाचारी खेती तकनीकों को जानेंगे। श्री डूडी ने बताया कि किसान विभिन्न फसलो के उन्नत बीज, किस्म, सिंचाई जल प्रबन्धन और मृदा संरक्षण, सन्तुलित उर्वरक व कीटनाशी उपयोग, समेकित खेती प्रणाली, जैविक खेती, संरक्षित खेती, उद्यानिकी, व्यवसायिक पशुपालन एवं वैज्ञानिक प्रबन्धन, फसल अवशेषो के प्रबन्धन सहित अन्य गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से समझेंगे। भ्रमण दल को रवाना करते समय कृषि विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र बराला, उद्यान उप निदेशक श्री साहब राम गोदारा, कृषि सहायक निदेशक श्री बलकरण सिंह, आत्मा उप परियोजना निदेशक श्री करणजीत सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में किसान और स्टॉफ मौजूद रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।