कोरोना जागरूकता के लिए जिला कलक्टर ने धानमंडी में चलाया ऑटो रिक्शा, मास्क वितरण कर पोस्टर भी चिपकाए

0
425
– कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान का नौवां दिन

हनुमानगढ़। कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान के नौवें दिन सोमवार को जिला मुख्यालय पर जंक्शन की धानमंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने धानमंडी में काम करने वाले मजदूरों को मास्क वितरण किए। यही नहीं जिला कलक्टर ने धानमंडी में ऑटो रिक्शा चलाकर कोरोना जागरूकता को लेकर प्रचार-प्रसार भी किया। इस दौरान ऑटो रिक्शे में पीछे कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक तरुण विजय बैठे। इससे पहले जिला कलक्टर ने धानमंडी में मास्क वितरण के साथ उपस्थित लोगों को कोरोना वॉरियर्स की शपथ भी दिलाई और पोस्टर भी चिपकाए। इस दौरान जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक विशेष जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। कल इसका अंतिम दिन है। लेकिन सरकार ने कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए जागरूकता अभियान को आगे भी सात दिन तक जारी रखने का फैसला किया है।  उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता विशेष अभियान का उद्देश्य यही है कि लोग कोरोना से डरें नहीं बल्कि उससे बचाव के उपाय करके अपने-अपने काम पर जाएं। विभिन्न कामगार इससे डर के घर ना बैठें। बल्कि मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए, बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।