कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के पंद्रहवें दिन महिला एवं बाल विकास विभाग के जरिए घर-घर बंटवाए गए कोरोना जागरूकता के पंपलेट
हनुमानगढ़। कोविड 19 जागरूकता अभियान के पंद्रहवे दिन रविवार को जिले भर में घर-घर कोरोना जागरूकता के पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जंक्शन में इंदिरा वाटिका मोहल्ले में घर-घर पंपलेट बांटे ताकि लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर सकें। जिला कलक्टर ने जंक्शन के इंदिरा वाटिका में पैदल चलकर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता के पंपलेट बांटे। इस दौरान जिला कलक्टर ने लोगों को समझाया कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर से बाहर निकलने पर चार चीजों का विशेष ध्यान रखना है।
इसमें घर से बाहर बिना मास्क नहीं निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बार-बार हाथ धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की बात समझाई। जिला कलक्टर ने लोगों से कहा कि कामगार लोग कोरोना से डर से घर ना बैठें। बल्कि घर से बाहर काम पर निकलते समय सावधानियां अपनाएं। ताकि लोगों की आजीविका भी चलते रहे और जीवन भी बचे। साथ ही कहा कि बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा और महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी ने भी घर-घर पंपलेट बांटे। इससे पहले जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका इत्यादि के द्वारा बनाई गई कोरोना जागरूकता रंगोली का अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने बताया कि रविवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका इत्यादि के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना जागरूकता के पंपपेट बांटने का कार्यक्रम था। जिसमें जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर जाकर पंपलेट बांटे गए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।