जिला कलक्टर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

0
428

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने कोटा में हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए महात्मा गांधी अस्पताल के एमसीएच विंग का औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
नकाते ने एमसीएच विंग के निरीक्षण दौरान वहां होने वाली बिजली की सप्लाई, इक्यूपमेंट की उपलब्धता व संचालन, डाॅक्टर की उपस्थिति, महिलाओं द्वारा दूध पिलाने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली और रेडियंट वाॅर्मर का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
पिडियट्रिक आईसीयू के लिए 5 बेड बनाने के निर्देश देते हुए इसके लिए आवश्यक उपकरण डीएमएफटी या किसी अन्य मद से दिलाने का आश्वासन दिया। एमसीच इंचार्ज डाॅ. इंद्रा सिंह द्वारा आवश्यक स्टाॅफ की मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
जिला कलक्टर द्वारा कोविड सेंटर में सीसीटीवी केमरो की व्यवस्था देखी तथा म्यूजिक सिस्टम द्वारा मरीजों की कुलशक्षेम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड मरीजों के परिजनों से बात कर वहां की व्यवस्थाओ के बारे में जाना। परिजन आर.सी. व्यास निवासी आलोक व्यास तथा सांगानेर निवासी राजेन्द्र आचार्य ने जिला कलक्टर के समक्ष यहां की व्यवस्थाओ से पूरी तरह संतुष्टि जताई।
जिला कलक्टर ने कोविड हेल्प डेस्क पर खाली कोविड बेड्स की संख्या की जानकारी ली।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर ने बन रहे कोविड वैक्सीन स्टारेज का भी अवलोकन किया।वहां वैक्सीन स्टोरेज क्षमता की जानकारी लेते हुए पावर बैकअप, फायर सिस्टम आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने आॅक्सीजन जनरेटिंग प्लांट का निरीक्षण करते हुये पीएमओ को आॅक्सीजन कन्जम्पशन का आॅडिट करने को कहा। इस दौरान पीएमओ डाॅ. अरूण गौड़, आरसीएचओ डाॅ. सीपी गोस्वामी तथा अन्य वहां उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।