जिला कलक्टर ने होम क्वारेंटीन लोगों और किसान भवन का किया औचक निरीक्षण

0
309
पांच होम क्वारेंटीन लोगों का किया निरीक्षण, पांचों मिले घर पर
किसान भवन में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने शनिवार को जंक्शन के सुरेशिया कॉलोनी और सिविल लाइंस इलाके में होम क्वारेंटीन लोगों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने होम क्वारेंटीन 5 अलग अलग लोगों का निरीक्षण किया। पांचों ही व्यक्ति घर में ही मिले और होम क्वारेंटीन के नियमों की पालना करते भी पाए गए। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि शनिवार को पांच होम क्वारेंटीनकेस जांचे गए। पाचों ही जगहों पर लोग घर पर मिले और खास बात ये कि सभी होम क्वारेंटीन के नियमों की पालना करते पाए गए। जिला कलक्टर ने लोगों को समझाया कि होम क्वारेंटीन के जो नियम है उनकी कड़ाई से पालना करनी है ताकि लोगों को कोरोना से बचाव किया जा सके। जिन लोगों ने कोरोना टेस्ट नहीं करवाया था। उन्हें कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा जिला कलक्टर ने जंक्शन स्थित कोविड केयर सेंटर किसान भवन का भी औचक निरीक्षण किया। हालांकि वहां एक भी कोरोना पोजिटिव केस नहीं है लेकिन वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, समेत अन्य अधिकारीगण शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।