जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रायला का किया आकस्मिक निरीक्षण

145

शाहपुरा जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को रायला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सालय में फैली गंदगी पर नाराज़गी ज़ाहिर की ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को व्यस्थित स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिये तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से अस्पताल में ओपीडी,चिकित्सकों की उपलब्धता,अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। इसके पश्चात ज़िला कलेक्टर ने रायला पशु चिकित्सालय का भी औचक निरीक्षण किया तथा पशु चिकित्सा व्यवस्था का भी जायज़ा लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।