जिला कलक्टर निकले शहर के कंटेन्मेंट ज़ोन के निरीक्षण पर

196

शाहपुरा-जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गुरुवार देर शाम शहर के कंटेन्मेंट ज़ोन के निरीक्षण पर निकले। एडीएम शहर एनके राजोरा, तहसीलदार अजित सिंह, सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान, एमजी अधीक्षक डॉ अरुण गौड़, कोतवाली थानाधिकारी को साथ लेकर सुभाष नगर, आरके कॉलोनी सहित विभिन्न ज़ीरो मोबिलिटी ज़ोन में भ्रमण किया।
जिला कलक्टर ने हाल ही में पाए गए संक्रमितों के परिजनों से बात की और उनके संपर्क में आने वालों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले दिनों अपने संपर्क में आने वालों के बारे में खुलकर बताएं ताकि समय पर ट्रेसिंग करके संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को 1 जुलाई के बाद के जिन संक्रमितों के सम्पर्क में आने वालों का पता नहीं चल पाया उनके परिजनों व पड़ोसियों की रेण्डम सेम्पलिंग के लिए कहा। कंटेन्मेंट ज़ोन में लगातार स्क्रीनिंग करने और थर्मल स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर का प्रयोग करने के निर्देश दिए। वृद्ध व सर्दी-खांसी से पीड़ितों की अनिवार्य सेम्पलिंग करने को कहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।