जिला कलक्टर ने खुद के कक्ष से बाहर आकर सुनी ट्राई साइकिल पर आए दिव्यांग प्रार्थी की समस्या

0
289

हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट में आमजन की सुनवाई को लेकर जिला कलक्टर की संवेदनशीलता मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिली।  हुआ यूं कि झांबर का एक दिव्यांग व्यक्ति जिला कलक्टर को परिवेदना देने के लिए ट्राइसाइकिल के जरिए जिला कलेक्ट्रेट की पहली मंजिल पर पहुंचा। इसकी जानकारी जिला कलक्टर के पीएसओ आत्माराम घोटिया ने जिला कलक्टर को दी। जिला कलक्टर तुरंत चौंबर से बाहर आए और दिव्यांग के पास पहुंच कर उसकी परिवेदना सुनी। झांबर के चक 11 केएसपी के फरियादी महावीर प्रसाद ने बताया कि उसके पास कच्चा मकान है। जो कभी भी बारिश के दौरान गिर सकता है। इससे प्रार्थी और उसके परिवार को जनहानि हो सकती है। लिहाजा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने हेतु सहायता राशि लेना चाहता है।  जिला कलक्टर ने पूरी बात सुनकर प्रार्थी की परिवेदना जिला परिषद सीईओ श्री परशुराम को मार्क कर भिजवा दी। साथ ही फोन कर सीईओ को निर्देशित किया कि इस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला कलक्टर की संवेदनशीलता देखकर प्रार्थी ने जिला कलक्टर को धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं जिला कलेक्ट्रेट में उपस्थित लोगों ने भी जिला कलक्टर द्वारा परिवादी की इस तरह सुनवाई करने को लेकर प्रशंसा करते नजर आए। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिला कलक्टर कई बार चौंबर से बाहर आकर बुजुर्गों की सुनवाई कर चुके हैं। खास बात ये भी कि चौंबर से गाड़ी तक आते जाते भी सभी परिवादियों की सुनवाई करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।