हनुमानगढ़। जिला प्रशासन द्वारा किसान संगठनों के साथ बैठक जिला कलैक्ट्रैट में आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 16 फरवरी को आयोजित भारत बंद के आह्वान को लेकर चर्चा की गई। उपखण्ड अधिकारी दिव्या चैधरी व तहसीलदार हर्षिता मिड्ढ़ा ने किसानों से 16 फरवरी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आयोजित लाईव कार्यक्रम में किसी भी तरह का व्यवधान न उत्पन्न करने की अपील की। किसान संगठनों के प्रतिनिधि रायसाहब चाहर मल्लड़खेड़ा ने कहा कि तीन माह पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया था, परन्तु प्रशासन द्वारा 16 फरवरी को ही उक्त लाईव कार्यक्रम का आयोजन बाद में किया है। उन्होने कहा कि किसान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान को पूर्ण करेगे, तमाम श्रमिक संगठन भी हड़ताल पर रहेगे, किसान किसी भी तरह की फसल मण्डियों में नही लायेगे और अपना आन्दोलन करेगे। उन्होने कहा कि किसी भी सुरत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव कार्यक्रम नही होने दिया जायेगा।
किसान प्रतिनिधि सीटू जिलाध्यक्ष आत्माराम ने कहा कि मजदूर संगठन भी 16 फरवरी को हड़ताल पर रहेगे और प्रशासन के चाहने पर मजदूर पीछे नही हटेगा। किसान प्रतिनिधि बलविन्द्र बराड़ ने कहा कि किसान, मजदूर व हर तबके का व्यक्ति जो किसानों से जुड़ा है, उक्त आन्दोलन में सहयोग कर अपना शांतिप्रिय आन्दोलन करेगे और अगर प्रशासन ने किसी भी तरह की जोर जबदस्ती किसानों के साथ की तो क्रिया की प्रतिक्रिया अवश्य होगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच लखवीर सिंह, पूर्व सरपंच रविन्द्र सिंह, सीटू से बहादुर सिंह चैहान, संदीप कंग, रायसाहब चाहर मल्लड़खेड़, रायसिंह बंसरीवाला, गुरपिन्द्र सिंह मान, करणवीर सिंह व अन्य किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।