जिला अकादमिक समूह की बैठक संपन्’शोध-स्पन्दन’ पत्रिका का किया विमोचन

97

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा द्वारा जिला अकादमिक समूह(डीएजी)की बैठक सम्पन्न हुई।डाइट की सत्र-2023-24 की अनुसंधान पत्रिका ‘शोध स्पंदन’ का विमोचन किया गया। जानकारी के अनुसार संस्थान के सीएमडीई प्रभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में आगामी सत्र में शैक्षिक संबलन एवं विभागीय अकादमिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु विस्तार से चर्चा हुई। डाइट प्रधानाचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने नये सत्र में नई शिक्षा नीति के अनुरूप आयोजित होने वाले सभी अकादमिक कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से सम्पन्न करने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि डाइट जिले के शैक्षिक उन्नयन हेतु कार्य करने वाला सबसे प्रभावशाली संस्थान बताया इस अवसर पर आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष कैलाश मण्डेला ने नये जिले सत्र-2023-24 की अनुसंधान पत्रिका ‘शोध स्पंदन’ का विमोचन किया गया। इस पत्रिका का सम्पादन डाइट के सभी प्रभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने प्रभाग की कार्य योजना प्रस्तुत की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।