कैदियों व कर्मचारियों अधिकारियों के लिये वॉशेबल मास्क व सेनेटाइजर का वितरण

0
268
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ जंक्शन स्तिथ सेंटर जेल में कैदियों व कर्मचारियों अधिकारियों के लिये वॉशेबल मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा एक वर्ष पूर्व में कोरोना से बचाव के लिये पूरे वर्ष भर आमजन को सेनेटाइजर, मास्क व डिटोल साबुन का वितरण किया था जिससे आमजन जागरूक भी हुआ था, परंतु आमजन की लापरवाही के कारण कोरोना पुनः बढ़ चुका है इस लिए परिषद द्वारा पुनः जागरूकता अभियान की शुरुवात की गई है। जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सेंटरजैल प्रभारी योगेंद्र सिंह को कैदियों, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए वॉशेबल मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया है। इस मौके पर सेंटर जेल प्रभारी योगेंद्र सिंह ने परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए परिषद का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, प्रवक्ता सचिन त्यागी सहित विनोद जांगिड़, श्योपत स्वामी सहित सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।