हनुमानगढ़। युवा कार्यक्रम वन खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया के मार्गदर्शन में बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्थान जण्डावाली ने बढ़ती ठण्ड को देखते हुए झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे बच्चों व महिलाओं को गर्म वस्त्र, कम्बल का वितरण किया। बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्थान जण्डावाली के अध्यक्ष भूराराम चौहान ने बताया कि संस्थान द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों का सहयोग किया जाता है। जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया की प्रेरणा से आज समस्त गांव के युवाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से एकत्रित गर्म वस्त्रों व कम्बलों का वितरण झुग्गी झोपड़ियों में वितरण किया गया है। उक्त कार्य को सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि टेहल सिंह बराड़, सोसाइटी प्रधान बलविंद्र लिंबा, अंग्रेज सिंह अध्यक्ष भूराराम चौहान, आनद शीला ,राकेश चौहान , मोहित इंसा,वकील रोलण , रघुवीर सिंह,मुस्ताक पठान रॉकी मेघवाल ,मनोज,रवि,विष्णु,विकास,राहुल,
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।