रायला पोषण माह के तहत पोषण वाटिका की सब्जियों का वितरण

0
604

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान धामनिया के आंगनबाड़ी केंद्र सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे पोषण माह के तहत सब्जियों का वितरण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भंवर कंवर ने बताया संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया द्वारा निर्मित पोषण वाटिका से जो सब्जियां एकत्रित की गई है , उनको गर्भवती धात्री एवं किशोरी बालिकाओं को वितरित कि गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक जमना लाल सुथार ने गर्भवती महिला की गोदभराई भी की और साथ में पोषण द्वारा रक्ताल्पता को दूर करने का तरीका बताया । पोषण वाटिका हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भंवर कंवर ,चांद गुज्जर ,दुर्गा शर्मा,कांता शर्मा,शमा बानू, मुन्ना कुमार,और आशा सहयोगिनी रेखा शर्मा ओर सरिता मौजूद रही। वही नेहरु युवा मंडल के संजय बैरवा ,सीमा बैरवा उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।