उडान योजना के तहत महिलाओं में सैनेटरी नैपकिन का वितरण

0
567

हनुमानगढ़। जंक्शन गांधीनगर की आगनबाड़ी वार्ड 10 बी में  उडान योजना की शुरूवात की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, विशिष्ट अतिथि पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षक रजनी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एंव बाल विकास विभाग के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी ने महिलाओं को  मासिक धर्म में स्वच्छता के कारण होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि प्रदेश की महिलाओं व किशोरियों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ी पहल की है। आधी आबादी के लिए प्रदेश में उड़ान योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत मातृ शक्ति को मासिक धर्म में स्वच्छता के कारण होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे है। उड़ान योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को चरणबद्ध रूप से सेनेटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 200 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान के प्रस्ताव का अनुमोदन भी कर दिया है। पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी ने कहा कि माहवारी में जहां महिलाओं को असहनीय दर्द सहना पड़ता है वहीं, उस दौरान अगर स्वच्छता का ठीक से ध्यान न दिया जाए तो गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। महिलाएं इस बारे में खुलकर बात करने से झिझकती है और अपनी स्वच्छता जैसे मामले को उठाने में संकोच करती हैं। आज भी कई महिलाएं माहवारी में कपड़े का इस्तेमाल करती हैं जिस वजह से उन्हें कई बार इंफेक्शन की भी शिकायत हो जाती है। सही समय पर अगर उन्हें चिकित्सा सुविधा न मिले तो इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा न उड़ान योजना के उद्देश्य से अवगत करवाते हुए बताया कि स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना और महिलाओं में सेनेटरी नैपकिन वितरण को बढ़ावा मिले, ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों को उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटरी नैपकिन की पहुंच और उपयोग में वृद्धि हो सके साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तरीके से सैनिटरी पैड का सुरक्षित निपटान सुनिश्चित हो व सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करके महिलाओं को विभिन्न मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी बीमारियों से बचाया जा सके। महिला पर्यवेक्षक रजनी ने बताया कि मंगलवार को वार्ड में 50 से अधिक महिलाओं को सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ता जसविन्द्र कौर, साहियका सुनीता देवी, आशा सोनम सहित अन्य वार्ड की महिलाएं मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।