झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे लोगों को राशन किट एवं भोजन का वितरण

0
55
हनुमानगढ़। नई प्रयास हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन किट का वितरण किया गया। शनिवार रात्रि को न्याय प्रियस हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे लोगों को राशन किट एवं भोजन का वितरण किया। संस्था संस्थापक वरुण छाबड़ा बादल ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में जरूरतमंद बेटियों का विवाह एवं जरूरतमंद लोगों के इलाज में उनकी सहायता करना प्रमुख कार्य रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य अलग-अलग क्षेत्र में अपना व्यवसाय व अध्ययन कर रहे हैं परंतु सामाजिक सरोकार से जुड़ते हुए सभी लोग उक्त कार्य में अपना सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में किसी भी व्यक्ति को इलाज या अन्य कार्य हेतु किसी भी तरह की आवश्यकता होगी, तो संस्था हर संभव सहयोग के लिए अग्रणी पंक्ति में खड़ी होगी। उन्होंने बताया कि संस्था के किसी भी सदस्य का जन्मदिन इन झुग्गी झोपड़ियां में निवास कर रहे जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया जाता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।