गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार का वितरण

0
291

संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार का वितरण स्वयंसेवी संगठन जन सहभागिता के तहत किया जा रहा है। चालू माह पोषण माह के रूप में संपूर्ण जिले में मनाया जा रहा है ं। जिसके तहत शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्राी नगर पर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार स्वयंसेवी संगठन द्वारा दिया गया।
जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि पोषण माह के रूप में सभी गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के समुचित स्वास्थ्य प्रबंधन के तहत जन आंदोलन के रूप में कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र भीलवाड़ा द्वारा गर्भवती महिलाओं को गुड, चना, नारियल, श्रीफल देकर पौष्टिक आहार के रूप में खाने की सलाह दी और गर्भावस्था के दौरान समुचित स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद सभापति मंजू पोखरना सहित महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र के सदस्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशा जैन सहित स्वास्थ्य कर्मी तथा आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।