जरूरतमंद बच्चों को नये कपड़े, मिठाई, शूज जुराब व पटाखे का वितरण

110

हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड  नंबर 39, सोनी पार्क,प्रेमनगर,गुरुद्वारे के पास में यूथ वीरांगनाओं द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को नये कपड़े, मिठाई, शूज जुराब व पटाखे का वितरण किया । यूथ वीरांगना ने बताया यूथ वीरांगनाओं द्वारा प्रत्येक  त्यौहार व राष्ट्रीय पर्व पर जरूरतमंद 50 बच्चों की सहायता एवं उनकी जरूरत का सामान दिया जाता है, इस वर्ष भी दीपावली पर बच्चों को लिए नये कपड़े में अन्य सामग्री आज वितरण किया । इस के पश्चात यूथ वीरांगनाओ द्वारा होली हार्ट स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई । प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर मीनाक्षी, रजनी, सरोज,रीमा,आशना,जसप्रीत आदि उपस्थित रही ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।