कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क का वितरण

252

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारापंचायत समिति टिब्बी एवं उप जिलाधीश कार्यालय टिब्बी में कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क का वितरण किया गया व कर्मचारीगण को कोरोना से बचाव के उपाय समझाए गए साथ ही कोरोना महामारी के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा निरन्तर आमजन को कोरोना महामारी से जागरूक करने के लिए मास्क व सैनेटाईजर का वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक परिषद लगभग 20 हजार मास्क का वितरण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कर चुकी ह। इस मौके पर विकास अधिकारी छोटेलाल मीणा ने परिषद का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, अजय कुमार गर्ग, राजेन्द्र नोखवाल, विशाल सारस्वत मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।