बुद्ध पूर्णिमा पर स्वच्छता कर्मियों के सम्मान के साथ किया मास्क एवं आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण

0
309

संवाददाता भीलवाड़ा। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( साँवरिया बस्ती) एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षैत्र के सभी स्वच्छता कर्मियों के सम्मान के साथ आयुर्वेदिक काढ़े एवं मास्क का वितरण किया गया।आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर आजाद नगर क्षैत्र मे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सगस बावजी मंदिर परिसर मे आजाद नगर क्षैत्र के सभी स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया।आयोजन की शुरूआत नगर परिषद उपसभापति श्री रामलाल जी योगी , पार्षद राजैन्द्र पोरवाल एवं पूर्व पार्षद गोविन्द नारायण राठी द्वारा सभी सफाई कर्मियों को मास्क एवं सेनिटाईजर वितरण कर की गई तत्पश्चात नगर संघचालक गणेश जी सुथार, महानगर कार्यवाह भगवान दासजी जीनगर, नगर कार्यवाह राकेश जी भांम्बी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी आयुष मंत्रालय की गाईड लाईन के अनुसार तैयार किए गए काढ़े का औषधीय महत्व बताने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव मे सहायक काढ़े का क्षैत्रवासियो सहित समस्त सफाई कर्मचारियों को वितरण किया गया।
आयोजन मे टोली सदस्य एवं साँवरिया बस्ती संघ कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ,नरेंद्र लोढ़ा , दिलीप व्यास , नरेन्द्र मिश्रा , सत्यनारायण सोनी , नटराज पारीक , पूनम राजपुरोहित , राजेश श्रोत्रिय एवं बृज गोपाल पारीक (मामाजी) सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।