झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पतंग एवं मांझे का वितरण

0
302
हनुमानगढ़। रोटरेक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष में झुग्गी झोपड़ियों एवं कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पतंग एवं मांझे का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन कुणाल गोयल कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता इंद्रदीप दहिया नवनीत खत्री एवं रोटरी क्लब हनुमानगढ़ के कोषाध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ने जगह-जगह जाकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को पतंग एवं मांझे का वितरण किया एवं उनके साथ पतंग उड़ाकर खुशियों को बांटा। प्रोजेक्ट चेयरमैन कुणाल गोयल ने बताया कि मकर सक्रांति के उपलक्ष में बच्चों में पतंगों का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य त्योहार की खुशियां एक दूसरे के साथ बांटना है। उन्होंने कहा कि  आज के समय में जब हर व्यक्ति अपने लिए समय निकाल कर जिंदगी की भाग दौड़ में दौड़ रहा है वही ऐसे त्योहारों में दूसरों के साथ खुशियां बांटकर खुशियां सांझा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब के निर्देशन में रोटरेक्ट क्लब युवाओं को सही मार्गदर्शन एवं युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को सही मंच दिलवाने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि मकर सक्रांति के उपलक्ष में रोटरेक्ट क्लब द्वारा 500 से अधिक पतंगों का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।