हनुमानगढ़। क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा आपदा की स्थिति को देखते हुए रात्रि को घग्घर के बांधों पर पहरेदारी कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं व शहरवासियों को जलजीरे व नीबू पानी का वितरण किया। क्लब अध्यक्ष सुभाष नारंग व जगदीश मिड्ढ़ा ने बताया कि शहर में जो आपदा की स्थिति बनी है उससे पार पाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों व शहरवासियों को एकजुट होना होगा। उन्होने कहा कि हालाकि घग्घर में एकबार जल स्तर घटा है, यह राहत की बात है, परन्तु खतरा अभी पूरी तरह टला नही है। हम सभी को एकजुट रहते हुए इस विपत्ति का सामना करना होगा तभी हम इस मुसीबत से बाहर निकल पायेगे। हालाकि अभी तक हनुमानगढ़ में घग्घर जल से कोई भारी नुकसान नही हुआ है। इस मौके पर सरदारी लाल मिड्ढ़ा, सुभाष नारंग, जगदीश मिड्ढ़ा, राजू मदान, रविन्द्र गुम्बर, चेतन नंदा, अनिल नंदा, राजू बत्तरा, मोनू मदान, काकू मदान, धु्रव मदान, कोटिक मिड्ढ़ा, काव्य, हर्ष व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।