शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रो पर गैस कनेक्शन एवं चुल्हे दिये जायेगे राज्य सरकार के आदेशानुसार निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाये अनुसार परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रो पर अतिशीघ्र गैस कनेक्शन जारी कराये जायेगे। जिसके तहत आज बाल विकास परियोजन कार्यालय के सभागार में ढिकोला आंगनबाडी कार्यकर्ताओ को शाहपुरा गैस एजेंसी के प्रतिनिधि राजेश सोलंकी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को गैस कनेक्शन व चुल्हे सम्बंधी जानकारीयां दी व गैस उपयोग करते समय सावधानियों के बारे मे विस्तार से बताया व आंगनबाडी केन्द्रो की जानकारी ली व कनेक्शन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में ढिकोला ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर पुष्पा चौहान, आईशा ख़ान क़ायमखानी, धर्म वीर आदि मौजूद रहे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।