गायत्री शक्तिपीठ एवं राम भक्त टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में किया 35 परिवारो को गंगा जल किट वितरण

257

संवाददाता भीलवाड़ा। महावीर मीणा अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार की भीलवाडा शाखा एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कुंभ जल वितरण एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। टोली सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि आजाद नगर डागी फैक्ट्री के पीछे शांतिकुंज हरिद्वार शाखा भीलवाड़ा एवं रामभक्त टोली आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित निशुल्क कुंभ जल वितरण आयोजन की शुरूआत टोली सदस्य दिनेश सेन मनोहर लाल सेन, एवं संतोष प्रजापत द्वारा गायत्री शक्तिपीठ गुरू माताजी राजकुमारी अग्निहोत्री का तिलक एवं माल्यार्पण के साथ ही कलश और दीपक की पूजा करके की गई तत्पश्चात गायत्री शक्तिपीठ के प्रकांड पंडितों द्वारा गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र और कई मंत्रो की 5 आहुतिया दिला कर सुविचार के साथ पूर्णाहुति की गई।दीप यज्ञ में 35 परिवारो की सहभागिता रही जिसमे प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को एक गंगाजल कीट गायत्री शक्तिपीठ द्वारा भेट किया गया, जिसमें गंगाजली के साथ महाकुंभ स्नान जानकारी की लिस्ट, सुविचार स्टीकर, मंत्रो की बुक्स, हिन्दू धर्म जागृति बुक्स,का कीट सभी को वितरण किए गए ताकि गंगाजल को पानी की बाल्टी में मिलाकर शाहीकुंभ स्नान के दिन घर बैठे स्नान करके कुंभ स्नान की अनुभूति की जा सके ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।