किसानों को नि:शुल्क सेफ्टी किट का वितरण

35

हनुमानगढ़। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उद्यम हिल इंडिया लिमिटेड की ओर से तथा सनराइज इंस्टीट्यूट के सहयोग से जंक्शन में कीटनाशकों का सुरक्षात्मक व उचित उपयोग, आईपीएम प्रथाओं का प्रचार और रासायनिक कीटनाशकों के सुरक्षित विकल्प विषय पर एक दिवसीय किसान जागरूकता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान भूपेन्द्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि सनराइज निदेशक अश्विनी पारीक, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. रमेश बराला, सहायक निदेशक डॉ. संजीव भादू, हिल के राज्य प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि भूपेन्द्र चौधरी ने किसानों को उन्नत खेती की तरफ जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत को प्राचीन काल में आर्याव्रत कहा जाता था क्योंकि उस समय भी हमें कृषि प्रणाली की तकनीकें पता थीं। आज के युग में कृषि की उन्नत विधियों ने उत्पादन में प्रगति की है।

भारत कृषि संसाधनों में भी लगातार प्रगति कर रहा है जबकि आज भी अफ्रीकी महादीप के कई देश संसाधनों को लेकर भारत से कहीं पीछे हैं। चौधरी ने कहा कि सिक्के के दूसरे पहलू की बात करें तो आज जहां कई किसान परिवार नौकरी की तलाश में कृषि को छोड़ शहर की ओर रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं। इसके चलते किसानी से दूर हो रहा है। ऐसे में किसान को नई-नई उन्नत कृषि प्रणाली अपना कर खेती के माध्यम से अन्य युवाओं के लिए गांव में ही रोजगार का सृजन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि अश्विनी पारीक ने कहा कि किसानों को पेस्टीसाइड का छिडक़ाव करते समय पूर्ण सावधानी रखते हुए सेफ्टी किट का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि त्वचा संबंधी तथा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके। पारीक ने किसानों से पेस्टीसाइड का कम इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण सुरक्षा पर बल दिया। हिल इंडिया के राज्य प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टिकाऊ तथा सुरक्षित खेती की तकनीकें अपनाना है। उन्होंने कहा कि कीटनाशकों के प्रभावी उपयोग और एकीकृत कीट प्रबंधन तथा पर्यावरण स्थिरता सुनिश्चित करते हुए उत्पादकता को बढ़ाया जाना चाहिए। डॉ. रमेश बराला ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा रसायनों के अनुचित उपयोग पर होने वाले नुकसानों के बारे में बताया।

डॉ. संजीव भादू ने जैविक खेती तथा जैव उर्वरकों एवं रसायनों के उपयोग एवं महता की जानकारी दी। इस मौके पर प्रगतिशील किसान अनिल तिवाड़ी, कालूराम गोदारा चेतराम कूकना, रामकुमार दूधवाल, सुशील सिल्लू, सुखदेव सिंह, दीपक शर्मा, लखविंद्र सिंह, बग्गासिंह, सर्वजीत बराड़, बंसीलाल थोरी, सुखदेव गोदारा, रामस्वरूप पारीक, संदीप जांगू, लोकेन्द्र भाटी, अमरजीत नैण, विजय सिराव, उस्नाक मोहम्मद, अंतराम, रामप्रताप नायक, दयाराम नायक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में हिल कंपनी की ओर से हितेंद्र नाहर, सनराइज की ओर से धर्मंद्र बजाज, बंसी खन्ना, शिशुपाल,  मामराज परिहार, इंद्रपाल तरड़, नरेश भदरा, कृष्ण सांखला, जयपाल गिरी, हेतराम भाटी, सोनू गोस्वामी, रणवीर नायक, रजीराम, महेंद्र चतुर्वेदी, खुशी अमलानी,सुरेन्द्र खटीक,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों को पेस्टीसाइड के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए सेफ्टी किट नि:शुल्क प्रदान की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।