हरिसेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में सर्व पितरी अमावस पर भोजन प्रसाद वितरण

0
1264

संवाददाता भीलवाड़ा। हरिसेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में दिनांक 17/9/2020 सर्व पितरी अमावस के उपलक्ष में आश्रम व आश्रम के सभी भक्तों की ओर से ज़रूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से महाप्रसाद का वितरण किया गया जिसमें पुलाव हलवा व पोहा सम्मिलित था।
हरिशेवा आश्रम के पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि सर्व पितरी अमावस का विशेष महातम माना गया है । इस दिन को मोक्ष अमावस भी कहा जाता है । सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो इस प्रार्थना अरदास के साथ अन्नपूर्णा रथको रवाना किया गया ।
इस अवसर पर महंत राम मुनि , पंजाब , महंत अमरबीर दास उदासीन अमृतसर स्वामी योगेश्वरानन्द ( अमरकण्टक ) व आश्रम के संत मयाराम , संत राजाराम संत गोविंदराम व अन्य ट्रस्टी सेवादार उपस्थित थे । हेमंत भोजवानी व उनकी मंडली अन्नपूर्णा रथ लेकर नगर में प्रसाद वितरण के लिए रवाना हुए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।